CCL : यूनियन ने एरियर की गणना में गड़बड़झाला का उठाया मुद्दा, सुधार कर भुगतान की मांग

झारखंड
Spread the love

चतरा। सीसीएल (CCL) के मगध संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक निपेंद्र नाथ के साथ राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की बैठक मगध परियोजना कार्यालय में हुई। एरियर की गणना में गड़बड़झाला सहित 21 सूत्री मांगों पर चर्चा की गई। प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक, परियोजना पदाधिकारी एस सत्यनारायण, डिस्पैच ऑफिसर ए ओझा भी उपस्थित थे।

बैठक में यूनियन की ओर से राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के सीसीएल सचिव ललन प्रसाद सिंह, मगध संघमित्रा क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव मोहम्मद जहुर, मगध परियोजना के परियोजना अध्यक्ष खुर्शीद आलम, मगध संघमित्रा क्षेत्र के जीएम यूनिट सचिव प्रेमचंद कुमार, मोहम्मद वसीम, उपेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार, सुबोध कुमार साहू, अमीना कुमारी, सुलेखा देवी, रीना कुमारी, ममता देवी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थे।

प्रबंधन ने सभी मांगों पर जल्द से जल्‍द नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्‍वासन दिया। प्रबंधन ने यह भी कहा कि कामगारों की मांग को देखते हुए मगध परियोजना में इंसेंटिव का वितरण कर दिया गया है। आगे भी दि‍या जाएगा।

ये मांगें प्रबंधन के समक्ष रखी

  • 1 नवंबर को सभी कामगारों को प्रमोशन दिया जाए।
  • सभी कामगारों को संडे दिया जाए।
  • महिलाओं के लिए कॉमन रूम बनाया जाए।
  • मगध परियोजना में बड़ा एंबुलेंस दिया जाए।
  • सभी को इंसेंटिव दी जाए।
  • एरियर भुगतान में गलत तरीके से इनकम टैक्स काट लिया गया है, उसकी सही गणना कर बकाया का भुगतान अभिलंब दिया जाए।
  • आम्रपाली से मगध के लिए ड्यूटी के लिए बस दिया जाए।
  • बचरा से महाप्रबंधक कार्यालय को हटाकर चमातु में शिफ्ट किया जाए।
  • संवेदनशील पदों पर 3 वर्षों से अधिक होने पर टेबल ट्रांसफर किया जाए। डिस्पेंसरी में महिला नर्स और महिला डॉक्टर की पोस्टिंग की जाए।
  • कैंटीन में सस्ते दरों पर खाना दिया जाए।
  • वाईफाई का प्रयोग सभी के लिए हो।
  • समय पर तौलिया, जूता, टोपी दिया जाए।
  • सभी को क्वार्टर दिया जाए।
  • विस्थापितों को नौकरी और मुआवजा अभिलंब दिया जाए।