CCL : जीएम सहित कई अफसरों का ट्रांसफर, आदेश जारी

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल (CCL) प्रबंधन ने जीएम सहित कई अफसरों का तबादला कर दिया है। इसका आदेश अधिकारी स्‍थापना शाखा ने जारी कर दिया है। इस क्रम में कुछ के विभाग बदले गए हैं। कई का एरिया बदल दिया गया है। आदेश तत्‍काल प्रभाव से लागू किया गया है।

जीएम (जूलॉजी) और कोल लॉजिस्टिक के नोडल ऑफिसर रहे वीके शुक्‍ला का तबादला जीएम (पीएंडपी) और कोल लॉजिस्टिक के नोडल ऑफिसर के पद पर किया गया है।

जीएम (पीएंडपी) रहे केके झा का ट्रांसफर जीएम (जूलॉजी) के पद पर किया गया है।

कथारा एरिया के स्‍वांग वाशरी में प्रोजेक्‍ट ऑफिसर रहे सीएम (ईएंडएम) अरुण कुमार श्रीवास्‍वत का ट्रांसफर पिपरवार एरिया के पिपरवार वाशरी में किया गया है।

रजरप्‍पा एरिया के र‍जरप्‍पा वाशरी में रहे सीएम (ईएंडएम) उमेश कुमार का तबादला प्रोजेक्‍ट ऑफिसर के तौर पर कथारा एरिया के स्‍वांग वाशरी में किया गया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।