BJP नेता शाहनवाज हुसैन को हार्ट अटैक, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती

मुंबई देश
Spread the love

मुंबई। BJP सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन को हार्ट अटैक आया है। बांद्रा के लीलावती अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। दोपहर साढ़े 4 बजे उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया। डॉक्टर जलील पारकर की निगरानी में एंजियोग्राफी की गई। फिलहाल शाहनवाज हुसैन की हालत अब ठीक है और ICU में एडमिट हैं।

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को अचानक हार्ट अटैक आ गया। डॉक्टरों की पूरी टीम उनका इलाज कर रही है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

अचानक पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन की तबीयत बिगड़ने से उनके समर्थक और पार्टी के नेता काफी चिंतिंत नजर आ रहे हैं। उनके चाहने वाले उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।  

बता दें कि, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन 1999, 2006 और 2009 में 3 बार लोक सभा से सांसद रह चुके हैं और वाजपेयी सरकार में नागरिक उड्डयन और कपड़ा मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री के तौर पर भी काम कर चुके हैं। मौजूदा समय में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं।