एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफाः DA में होगी 3 फीसदी बढ़ोतरी, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। मोदी सरकार जल्द ही एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। साल 2023 की सेकंड हाफ के लिए गवर्नमेंट की ओर से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में इजाफे की घोषणा की जा सकती है। DA में इस बार तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में अभी तक मिलने वाला 42 फीसदी का DA बढ़कर 45 फीसदी हो जाएगा।

एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्‍मीद है। ऐसे में अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 18000 रुपये है, तो 45 प्रतिशत DA के हिसाब से करीब 8100 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

इसके अलावा, उम्‍मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार HR में बढ़ोतरी को लेकर भी फैसला ले सकती है। इसकी उम्मीद अभी इसलिए भी की जा रही है कि कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में अगर सरकार यह फैसला लेती है, तो इसका फायदा उन्हें चुनाव में भी हो सकता है। अगर ऐसा हो जाता है, तो कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद है।