मुंबई। अभिनेत्री सनी लियोनी फिलहाल अपनी फिल्म ‘कैनेडी’ की वजह से विश्वभर के प्रतिष्ठित फ़िल्म फेस्टिवल्स का दौरा कर रही है। अब एक्ट्रेस अपने एक आगामी प्रोजेक्ट के लिए माधुरी दीक्षित के एक आइकोनिक डांस नंबर को फिर से रीक्रिएट कर के डांसिंग डिवा माधुरी को ट्रिब्यूट देने जा रही है। इस खबर ने प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है, जो अभिनेत्री के एक चार्ट-टॉपिंग डांस परफॉरमेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
प्रोडक्शन टीम के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया, ‘सनी लियोनी एक स्पेशल गाने में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, जो माधुरी दीक्षित के आइकोनिक डांस नंबर को ट्रिब्यूट होगा। वह कुछ दिनों से डांस का अभ्यास कर रही है। हम उन्हें मेहनत करते हुए देख सकते हैं। इसके हर पहलू को बेहतर बनाने के लिए बहुत प्रयास किया गया है। हालांकि, प्रोजेक्ट को लेकर और ज़्यादा खुलासा नहीं किया जा सकता लेकिन गाना निश्चित रूप से एक आगामी प्रोजेक्ट की एक असाधारण विशेषता है।‘
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ में चार्ली की भूमिका के लिए वैश्विक प्रशंसा हासिल कर रही है। इसके अलावा वह अपनी आगामी तमिल फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ में दिखाई देंगी। वहां सनी अनुभवी एक्टर जैकी श्रॉफ के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।