नई दिल्ली। बड़ी खबर ये आई है कि, साउथ और हिंदी फिल्मों के फेमस एक्टर प्रकाश राज को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में बैंगलुरु पुलिस ने एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अभिनेता प्रकाश राज को यह धमकी उनके द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान को लेकर दी गई है। धमकी के बाद एक्टर ने अपनी और अपनी फैमली की जान को खतरा बताया है।
बता दें कि, अभिनेता प्रकाश राज ने बैंगलुरु के अशोक नगर थाने में एक शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने विक्रम टीवी नाम के एक यूट्यूब चैनल पर जान से मारने की धमकी भरा वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि इस वीडियो को हजारों बार देखा गया है। इससे उनकी छवि खराब हुई है। ऐसे में उन्होंने विक्रम टीवी नाम के यूट्यूब चैनल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
आपको यह भी बता दें कि, बीते हफ्ते एक्टर प्रकाश राज ने कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म पर टिप्पणी करते हुए कहा, “यह (सनातन) डेंगू बुखार है, जिसे खत्म करने की जरूरत है। हम किस देश में रह रहे हैं? बीआर अंबेडकर के कारण अस्पृश्यता अवैध हो गई, लेकिन लोग इस मानसिकता से अभी भी इससे छुटकारा नहीं पा सके हैं।”
इस मामले में डीसीपी सेंट्रल ने जानकारी देते हुए कहा, “प्रकाश राज ने दो दिन पहले अशोक नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और अपनी जांच कर रहे हैं।” पुलिस ने IPC की धारा 506 (आपराधिक धमकी), और 505 (2) (सार्वजनिक शरारत से जनता में डर पैदा होने की संभावना) के तहत मामला दर्ज किया है।