मुंबई। अभिनेता बाबिल खान ने ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ नामक अपनी दूसरी फिल्म से दर्शक और क्रिटिक्स को एक बार फिर प्रभावित किया। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही यह फिल्म साइकालजिस्ट ड्रामा ‘काला’ में बाबिल की शुरुआत के बाद काफी प्रतीक्षित थी।
हाई स्कूल ड्रामा ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ अपनी कहानी और सॉलिड परफॉर्मन्स के कारण पूरे साउथ एशिया में नेटफ्लिक्स के टॉप 10 चार्ट में लगातार बने रहने में कामयाब रही है। बाबिल खान अब फिल्म की सफलता का आनंद ले रहे हैं। हालांकि अभिनेता को फिल्म के एक महत्वपूर्ण सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

अभिनेता ने खुलासा किया कि फिल्म के गाना ‘बहाने’ की शूटिंग से ठीक दो दिन पहले उनका घुटना मुड़ गया था। वह बहुत दर्द में थे। पूरी तरह से प्रोफेशनल होने के नाते बाबिल ने ब्रेक लेते हुए और आवश्यक उपचार करते हुए ‘बहाने’ गाने की शूटिंग निर्धारित समय के अनुसार पूरी करने का फैसला किया।
अभिनेता ने कहा, ‘एक कलाकार के रूप में मुझे डांस करने में बहुत मजा आता है। हालांकि इस बार दर्द बहुत ज्यादा था। हर बार जब मैं अपने दाहिने पैर पर होता था, तो दर्द मेरी पीठ और सिर तक बढ़ जाता था। वह बहुत कठिन समय था। मैं इस बात से बहुत घबराया हुआ था कि हम गाना कैसे पूरा करेंगे।
इसकी शूटिंग के दौरान मैंने अपने पैर पर बर्फ लगाई। कई बार ब्रेक लिया। हमारे कलाकारों और क्रू के सपोर्ट से मैं इसे पूरा करने में सक्षम रहा। वास्तव में सभी के सपोर्ट ने मुझे अपना बेस्ट परफॉर्मन्स करने के लिए प्रेरित करने में बड़ी भूमिका निभाई।
वत्सल नीलकांतन द्वारा निर्देशित ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। इसमें जूही चावला के साथ अमृत जयन, मेधा राणा, आध्या आनंद और निनाद कामत भी विशेष भूमिका में हैं। वत्सल नीलकांतन और सपन वर्मा द्वारा सह-लिखित, ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ 1 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।