UP: स्‍वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका जूता, भीड़ ने पीट-पीटकर किया अधमरा, जानें आगे

उत्तर प्रदेश अपराध देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है, जहां सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ (Lucknow) में युवक ने जूता फेंक दिया। हालांकि स्वामी प्रसाद बाल-बाल बच गए।

जूता फेंकने वाले युवक को भीड़ ने पकड़ जमकर पीटा है। इसके बाद जूता फेंकने वाले शख्‍स को भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जूता फेंकने वाले शख्‍स का नाम आकाश सैनी बताया जा रहा है। पकड़े जाने के बाद उसने कहा कि वह पूजा-पाठ करने वाला व्‍यक्ति है।

जानकारी के अनुसार स्‍वामी प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। वहीं पर अचानक सामने आए आकाश सैनी नाम के शख्‍स ने स्‍वामी प्रसाद मौर्य पर जूता उछाल दिया। हालांकि स्‍वामी प्रसाद और उनके आसपास खड़े सुरक्षा कर्मियों ने सिर नीचे कर लिया और बाल-बाल बच गए।

इसके बाद भीड़ ने आकाश सैनी को पकड़ किया और अपने साथ किनारे लेते गई। भीड़ ने आकाश सैनी को बेतहाशा पीटना शुरू कर दिया। पुलिस के पहुंचने तक करीब आठ-दस मिनट तक भीड़ आकाश सैनी को पीटती रही। इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए। मौके पर पहुंची स्‍थानीय पुलिस ने आकाश को किसी तरह भीड़ से बचाया और घेरे में लेकर वहां से चली गई। 

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
  • आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमेंdainikbharat24@gmail.com पर भेजें।