E-Vidya-Vahini

फर्जी हाजिरी मामले की जांच करेगी तकनीकी टीम, शिक्षकों के वेतन पर रोक

झारखंड
Spread the love

  • उपायुक्त ने शिक्षा विभाग एवं एमडीएम स्टीयरिंग कमेटी की समीक्षा

पलामू। शिक्षकों के फर्जी हाजिरी बनाने के मामले की जांच तकनीकी टीम करेगी। जांच होने तक संबंधित शिक्षकों के वेतन पर रोक रहेगी। उक्‍त निर्देश पलामू उपायुक्त शशि रंजन की ने दिए। उन्‍होंने शिक्षा विभाग और एमडीएम स्टीयरिंग कमेटी की समीक्षा 24 अगस्‍त को की।

उपायुक्त ने बैठक में शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, स्कूलों में रंग रोगन, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, साफ सफाई, खर्च, फंड, बीआरसी केंद्र, बच्चों के बीच किताबों का वितरण आदि मामलों की चर्चा की।

उपायुक्त ने सर्वप्रथम जिले के शिक्षकों की फर्जी हाजरी बनाने की शिकायतों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने एक तकनीकी टीम गठित कर फर्जी हाजिरी के मामले की जांच करने के लिए जिला सबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। जांच पूरी होने तक फर्जी हजारी बनाने वाले शिक्षकों की वेतन पर स्टे लगाने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने सबंधित अधिकारियों को जिले के सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों के बीच मध्याह्न भोजन मेन्यू के अनुसार देने, स्कूलों की साफ-सफाई बेहतर रखने, हाजिरी रजिस्टर मेंटेन रखने, ख़र्च का ब्यौरा रखने, स्कूलों में पेयजल की अच्छी व्यवस्था, शौचालय की साफ-सफाई रखने, स्कूलों की रंग-रोगन बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया। उन्होंने सबंधित अधिकारियों को सप्ताह में दो दिन स्कूलों में विजिट करने और उपायुक्त को मासिक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता से खिलवाड़ किसी भी हालात में बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी। जिले में शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिए ततपरता से काम करने की जरूरत है। शिक्षक नियमित रूप से स्कूल जाएं। बच्चों की पठन पाठन बेहतर करें। सबंधित अधिकारी और शिक्षकों से किसी भी प्रकार की लापरवाही होती है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। 

बैठक में उपायुक्त शशि रंजन के सहित सहायक समाहर्ता रवि कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एडीपीओ सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
  • आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।