रांची। एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक 18 अक्टूबर यानी आज है। इसमें शिक्षकों के गृह जिला स्थानांतरण को लेकर आगे के आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
संघ के मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि प्रेम प्यारे लाल ने बताया कि बैठक ऑनलाइन माध्यम से शाम 8 बजे से होगी। इसमें राज्यभर के संघ की कार्यकारिणी के सदस्य शिरकत करेंगे। शिक्षकों के अंतर जिला तबादला पर चर्चा की जाएगी।
प्रेम प्यारे लाल ने कहा कि तत्काल में असाध्य रोग की समस्या से ग्रस्त शिक्षक और शिक्षिकाओं का अंतर जिला स्थानांतरण हो रहा है। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
संघ के पदधारियों ने कहा कि बीते सात वर्षों से हजारों शिक्षक-शिक्षिकाएं अंतर जिला तबादला होने का इंतजार कर रहे हैं। इसीलिए सबों की एक साथ अंतर जिला स्थानांतरण होना चाहिए।
ऑनलाइन बैठक में सारी स्थिति पर चर्चा की जाएगी। सर्वसम्मति से आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।