लाभार्थियों के खाते में सीधे जाएगी गैस की सब्सिडी, आपको करना होगा ये काम

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब परिवारों के लिए चलाई गई उज्जवला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किया जाएगा। इनके लिए जनपद व ब्लॉक स्तर पर समिति का गठन किया गया है।

ऑयल कंपनियों द्वारा केंद्रीय सब्सिडी का भुगतान आधार कैश ट्रांसफर कम्पलाइंट (NCTC) के माध्यम से आधार लिंक खातों में और बैंक कैश ट्रांसफर कम्प्लाइंट (BCTC) के माध्यम से किया जाता है। लेकिन अब लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक होने के बाद गैस पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में पहुंच जाएगी।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जनपद सहारनपुर में तीन प्रमुख ऑयल कंपनियां आईओसी, बीपीसी और एचपीसी के माध्यम से जिले में कुल 63 गैस एजेंसी संचालित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी के हिसाब से उज्ज्वला गैस कनेक्शन के ऐसे लाभार्थियों की संख्या काफी है, जिनका आधार बैंक खातों से लिंक नहीं है।

जानकारी देते हुए बताया कि जिले में इंडेन गैस के करीब 28 हजार, भारत गैस के 12 हजार तथा एचपी गैस के करीब 10 हजार लाभार्थी हैं। कुल मिलाकर संख्या 50 हजार से अधिक लाभार्थियों के बैंक खाते को आधार से लिंक किया जाना है, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि ऑयल कंपनी की गैस एजेंसियों व लीड बैंक मैनेजर को उज्जवला योजना के लाभार्थियों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन सभी को लाभार्थियों का आधार कार्ड बैंक खातों से लिंक कराने के निर्देश दिए गए हैं।

डीएम ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों से भी अपील की है कि वे अपने बैंक खाते में आधार की सीडिंग प्रक्रिया के लिए जरूरी दस्तावेज अपनी गैस एजेंसी व बैंक में उपलब्ध करा दें। उन्होंने लीड बैंक के मैनेजर तथा समस्त बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी लाभार्थी को बैंक में किसी प्रकार की असुविधा या समस्या न हो।