Ranchi: बीआईटी मेसरा के वाइस चांसलर के साथ उपायुक्त ने इस मामले को लेकर की बैठक, दिया ये निर्देश

झारखंड
Spread the love

रांची। सोमवार को रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बीआईटी मेसरा के वाइस चांसलर डॉ इंद्रनील मन्ना के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

इस दौरान उपायुक्त ने बीआईटी मेसरा के लिए अधिग्रहित गैर विवादित भूमि को अपने अधीन लेकर उस पर भवन निर्माण कराने का निर्देश दिया, लेकिन निर्माण कार्य शुरू करने के लिए ग्रामीणों की राय को भी जरूरी बताया।

उपायुक्त ने बीआईटी मेसरा को गैर विवादित भूमि पर निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर विवादित स्थानों के संबंध में ग्रामीणों के साथ बातचीत कर समाधान निकालने का भी निर्देश दिया।

बीआईटी मेसरा के प्रतिनिधि को यह निर्देश दिया कि एक टीम का गठन करें, जो ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करे। अंचल अधिकारी कांके को निर्देश दिया गया कि ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीणों की ओर से भी एक टीम का गठन कराएं, जो बीआईटी मेसरा की टीम के साथ विवादित मामलों पर परिचर्चा कर विवाद सुलझाए।

उपायुक्त ने बीआईटी मेसरा के अंदर एवं बाहर के एरिया में चहारदीवारी का कार्य कराए जाने को लेकर पहले गैर विवादित भूमि पर चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराने के तहत यह निर्देश दिया है।

समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में अपर समाहर्त्ता राजेश कुमार बरवार, रजिस्ट्रार बीआईटी मेसरा प्रो. संदीप दत्ता मौजूद आदि मौजूद थे।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
  • आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमेंdainikbharat24@gmail.com पर भेजें।