स्मार्ट मीटर से बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ जनसुनवाई, जानें ज्यूरी का निर्णय

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में ट्रायल के तौर पर स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जा रहे हैं। इसे लगाए जाने के बाद बिल में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इसके ख़िलाफ नागरिक संगठन रांची विद्युत उपभोक्‍ता मंच ने 27 अगस्‍त को जन सुनवाई की। रांची के मेन रोड स्थित अंजुमन प्लाजा हॉल में हुई जनसुनवाई में बड़ी संख्‍या में उपभोक्‍ता शामिल हुए।

मौके पर स्मार्ट मीटर की थर्ड पार्टी से जांच कराने, पुराने मीटर को ही लगाने, बिजली टैरिफ कम करने, 200 यूनिट बिजली निःशुल्क करने, बिजली कनेक्शन का रेट कम करने, बिजली से हुई मौत पर मुआवजा देने की मांग उठी। सजग जिम्मेदार नागरिक, संगठन और पीड़ि‍त बिजली उपभोक्ताओं ने इसपर चर्चा की।

जनसुनवाई में रांची के हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, चुटिया, डोरंडा, हातमा, कोकर, पुंदाग, कांटा टोली, मेन रोड आदि इलाकों से बिजली उपभोक्‍ता शामिल हुए।

जनसुनवाई के सात सदस्यीय ज्यूरी में राज्य स्तरीय मजदूर नेता भुनेश्वर केवट, सरना समिति रांची के लक्ष्मी नारायण मुंडा, रांची सरना समिति की आदिवासी महिला नेत्री निरंजना हेरेंज टोप्पो, एआईपीएफ झारखंड के सामाजिक कार्यकर्ता नदीम खान, महिला नेत्री यासमीन लाल, झारखंड आंदोलनकारी के संयोजक पुष्कर महतो, फुटपाथ दुकानदार नेता विनय कुमार दास थे।

उपभोक्ता ने कहा कि जब से स्मार्ट मीटर लगा है, तब से 3 से 10 गुना बिजली बिल आ रहा है। यह अन्‍याय है। रांची के 150 से ऊपर उपभोक्ता जनसुनवाई में आएं। 50 से ऊपर पुरुष, महिला और वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी पीड़ा रखी। उन्‍होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी पीड़ा को अनसुना कर रहे हैं।

जनसुनवाई के दौरान ज्यूरी ने कहा कि गरीबों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला एकतरफा और जनविरोधी है। राज्य सरकार को स्मार्ट मीटर लगाने की बाध्यता ही है तो सबसे पहले कारखाने, फैक्ट्री, मॉल, थानों, सरकारी कार्यालय आदि में लगाए।

ज्यूरी ने फैसला सुनाया कि सरकार 10 दिनों के अंदर केरल सरकार की तर्ज पर स्मार्ट मीटर को रोल आउट करें। ऐसा नहीं करने पर रांची के बिजली उपभोक्ता आंदोलन करने पर विवश होंगे। आंदोलन के अंतिम चरण में बिजली उपभोक्ता खुद से ही आपने घरों में लगे स्मार्ट मीटर को उखाड़ कर विद्युत मुख्यालय में जमा कर देंगे।

रांची के बिजली उपभोक्ता और झारखंड राज्यस्तरीय नेताओं ने मिलकर रांची विद्युत उपभोक्ता मंच का गठन किया है। इसमें 21 सदस्य हैं। मंच के सदस्‍य केंद्रीय ऊर्जा मंत्री, मुख्यमंत्री, ऊर्जा सचिव सहित संबंधित अधिकारियों को भी इससे अवगत कराएंगे।

विषय प्रवेश सज्‍जाद इदरीसी और संचालन नौशाद आलम ने किया। कार्यक्रम में भीम साहू, समर सिन्हा, आफ़ताब आलम, लोहा मंसूर, इस्लाम इदरीसी, मो नईम, उर्मिला भगत, जमील गद्दी, अकरम राशिद, आसिफ अहमद, एज़ाज़ गद्दी, मो मेराज, बब्लू, मो बब्बर, अज़ीज अंसारी समेत सौकड़ों लोग शामिल थे।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
  • आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।