रांची। झारखंड की राजधानी रांची के रातू रोड के कृष्णा नगर कालोनी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में 21 अगस्त को गणेश वंदना के साथ पुरुषोत्तम मास के अवसर पर सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इसमें सुप्रसिद्ध कथावाचक मोहन श्याम दुबे (श्याम भैया) और रास बिहारी दुबे (श्री धाम वृंदावन) ने कथा वाचन कर ज्ञान की गंगा बहाई।
कथा वाचक मोहन श्याम दुबे ने पहले दिन भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि मृत्यु को जानने से उसका भय मन से मिट जाता है। जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा परमात्मा का अक्षर स्वरूप है।
श्याम भैया ने कहा कि यह परमहंसों की संहिता है, भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाता है। अधिक मास में इसके श्रवण का महत्व है। भागवत कथा भगवान के प्रति अनुराग उत्पन्न करती है। यह ग्रंथ वेद, उपनिषद का सार रूपी फल है। यह कथा रूपी अमृत देवताओं को भी दुर्लभ है।
मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा और अरुण जसूजा ने बताया कि इस उपलक्ष्य में सुबह 9.30 बजे श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में कलश यात्रा निकाली गई। इसमें महिलाओं ने सिर पर कलश उठाकर शिव जी के दरबार से मंदिर परिसर की परिक्रमा की।
रोजाना तीन बजे से शाम साढ़े छह बजे तक श्रीमद् भागवत कथा होगी। इसमें कथा वाचक गीता के 18 अध्याय और 700 श्लोक के बारे सनातन धर्मावलंबियों को प्रवचन देंगे। रोजाना श्री कृष्ण दरबार का श्रृंगार किया जाएगा। श्री भागवत गीता पर माल्यार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन 28 अगस्त को पूर्ण आहुति हवन के साथ होगा।
यह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ स्वo लाला हरि प्रसाद किंगर के परिवार द्वारा आयोजित करा गया है। परिवार और मंदिर कमेटी द्वारा सभी सनातन धर्मावलंबियों से रोजाना कथा श्रवण कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की गई है।
कार्यक्रम में चंद्रभान तलेजा, राधेश्याम किंगर, मनोहर लाल जसूजा, रामचंद्र तलेजा, राजेश किंगर, ललित किंगर, अंचल किंगर, चंद्रशेखर किंगर, संतोष किंगर, अनिता किंगर, ममता अरोड़ा, सविता किंगर, दुर्गेश किंगर, कुसुम पपनेजा, बिमला किंगर, नीतू किंगर समेत अन्य शामिल हुए।
- खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
- आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।