Coal-production

कोकिंग कोयले की उपलब्धता बढ़ाने के लिए ये कदम उठा रहा मंत्रालय

बिज़नेस देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। कोकिंग कोयले की जरूरत का लगभग 90 प्रतिशत आयात होता है। यह वर्ष, 2022-23 में 56.05 मीट्रिक टन था। जैसे-जैसे देश में इस्पात उत्पादन बढ़ेगा, कोयले का आयात भी बढ़ने की संभावना है। इस दिशा में इस्पात और कोयला मंत्रालय ने इस्पात उद्योगों में उपयोग के लिए घरेलू कोकिंग कोयले की उपलब्धता के स्तर को बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास किए हैं। ​घरेलू कोकिंग कोयले की आपूर्ति में सुधार के लिए ये कदम उठाए गए हैं।

1. इस्पात निर्माताओं के लिए घरेलू स्तर पर उत्पादित कोकिंग कोयले की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कोयला मंत्रालय के पास अब तक 16 कोकिंग कोल ब्लॉक हैं। इनमें से 4 ब्लॉकों की नीलामी वर्ष 2022-23 में की गई थी। जेएसडब्ल्यू को दो कोकिंग कोल ब्लॉक आवंटित किए गए थे। जेएसडब्ल्यू आवंटित ब्लॉकों से 1.54 मिलियन टन प्रति वर्ष कोकिंग कोयला उत्पादन करने की योजना बना रहा है।

2. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने राजस्व हिस्सेदारी के आधार पर अपनी स्वामित्व वाली परित्यक्त/बंद खदानों से कोकिंग कोयला निकालने के लिए एजेंसियों/कंपनियों को आमंत्रित किया। शुरूआत में 8 खदानों की पहचान की गई थी। मई, 2023 से दो राउंड में बोलियां आमंत्रित की गई हैं। 4 खदानों के लिए अधिकार-पत्र (एलओए) जारी किया गया है। दो खदानों के लिए प्राप्त बोलियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके अलावा, राजस्व साझाकरण तंत्र के तहत पेशकश के लिए दो और खदानों की पहचान की गई है। शेष खदानों सहित इन खदानों के लिए शीघ्र ही बोली का नया राउंड आयोजित किए जाने की संभावना है।

3. भारतीय इस्‍पात प्राधिकरण (सेल) ने बीसीसीएल वॉशरी से धुला कोकिंग कोयला प्राप्त करने के लिए बीसीसीएल के साथ एमओयू किया है। सेल ने बीसीसीएल वॉशरी से 1.8 मीट्रिक टन धुला कोकिंग कोयला प्राप्त करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इसके अलावा, सीमित धुला कोकिंग कोयला भी उपलब्ध है। वर्तमान में बीसीसीएल द्वारा 4 नई कोकिंग कोल वाशरी निर्माणाधीन/चालू की जा रही हैं।

4. बीसीसीएल और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने जून 2023 में इस्पात क्षेत्र के लिए कच्चे कोकिंग कोयले की लिंकेज नीलामी की पेशकश की थी। चूंकि, कोई बोली प्राप्त नहीं हुई, इसलिए इसे जुलाई, 2023 में फिर से पेश किया गया। टाटा स्टील ने नीलामी में भाग लिया। सीसीएल की खदानों से 50,000 टन कच्चे कोकिंग कोयले का लिंकेज मिला।

5. कोयला मंत्रालय ने वाशरी की स्थापना को कोकिंग कोयले के साथ जोड़ने की भी पहल की है। यह परिकल्पना की गई है कि इस्पात उद्योगों सहित एजेंसियां, ग्रीनफील्ड वाशरी स्थापित कर सकती हैं, या बीसीसीएल की पुरानी वाशरियों का नवीनीकरण कर सकती हैं, जिन्हें कोकिंग कोयले का लिंकेज प्रदान किया जाएगा। कार्यप्रणाली तैयार करने के लिए बीसीसीएल द्वारा एक लेनदेन सलाहकार नियुक्त किया गया था और संशोधित प्रस्ताव बीसीसीएल/सीआईएल की अनुमोदन प्रक्रिया के अधीन है।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
  • आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।