समुद्र में बड़ा हादसाः डूबा जहाज, 3 बच्चों समेत 41 प्रवासियों की मौत, देखें लाइव वीडियो

दुनिया
Spread the love

इटली। समुद्र में बड़े हादसे की खबर इटली के लैम्‍पेडुसा द्वीप के पास आई है। समुद्र में एक जहाज के दुर्घटनाग्रस्‍त होने से 3 बच्‍चों समेत 41 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को इसकी जानकारी सामने आई।

इटली की समाचार एजेंसी ने बताया कि इस हादसे में जीवित बचे लोगों के बयान के बाद ये मामला सामने आया। हादसे में बचे लोगों ने कहा कि वे बहुत मुश्किल से किसी तरह इतालवी द्वीप लैम्पेडुसा पहुंचे। ये हादसा बीते हफ्ते, मध्‍य भूमध्‍य सागर में हुआ था। ये लोग ट्यूनीशिया से एक छोटे जहाज में सवार होकर इटली के लिए निकले थे।

जीवित बचे लोगों के मुताबिक गुरुवार को ट्यूनीशिया के स्‍फैक्‍स से 45 लोग एक छोटे जहाज पर सवार होकर इटली के लिए निकले थे। लेकिन कुछ ही घंटों में जहाज पलट गया और उसमें सवार 41 लोगों की मौत हो गई। जहाज दुर्घटना में बचे लोगों ने बचाव कर्मियों को बताया है कि उनके साथ 3 बच्‍चे भी थे, जिनकी मौत हो गई है।

पिछले कुछ सालों में यूरोपीय देशों में प्रवासियों के आने की संख्या तेजी से बढ़ी है। चूंकि अफ्रीकी देशों से इटली में समुद्र के रास्ते प्रवेश करना ज्यादा सुगम है, इसलिए इस रुट पर प्रवासियों की संख्या और इस दौरान होनेवाले हादसों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

इनमें ज्यादातर अफ्रीका या एशियाई मूल के लोग शामिल हैं, जो छोटे जहाजों या नावों पर सवार होकर निकलते हैं। इससे पहले रविवार को भी दो नावों के डूबने से 2 लोगों की मौत हो गई थी और 57 लोगों को बचा लिया गया था।