काउंसलिंग सेशन में लखनऊ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को मिले करियर के टिप्‍स

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। लखनऊ पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष काउंसलिंग सेशन ‘अ स्टेप टू फ्रेम करियर’ का आयोजन 2 अगस्‍त को किया गया। इसमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी शामिल हुए।

इसके अंतर्गत कक्षा 9 और 10 वर्ग के छात्र-छात्राओं को ‘करियर इन पैरामेडिकल’ और कक्षा 11 व 12 के छात्र छात्राओं के लिए ‘लॉ एज अ करियर’ विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्‍हें भविष्य को बनाने के लिए तैयारी कैसे करें और आने वाली बाधाओं का कैसे निराकरण करें आदि के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

काउंसलर अनुराग मिश्र ने दोनों ही सेशन में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उनकी रोजगारपरक तैयारी में आने वाली बाधाओं से संबंधित प्रश्नों का उचित निराकरण भी किया। काउंसलर अनुराग मिश्रा ने विद्यालय प्रधानाचार्य विजय सचदेवा का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया।