रांची। रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, कांके और सेक्रेड हर्ट स्कूल, झुमरीतिलैया में अध्ययनरत छात्राओं ने राज्यपाल को राखी बांधी। छात्राओं ने 30 अगस्त को राज भवन आकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को राखी बांधी।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार एक अद्वितीय त्योहार है, जो पूरे राष्ट्र में मनाया जाता है। यह त्योहार हमें सीख देती है की हम अपने समाज की रक्षा कैसे करें? हमारे देश की सभ्यता एवं संस्कृति में एक-दूसरे के लिए आदर की भावना निहित है।
राज्यपाल ने कहा कि हमारी परंपरा में समाज की अच्छाई के लिए किए जाने वाले कार्य निहित है, दायित्वो के निवर्हन पर बल दिया गया है। इससे समाज में सौहार्द, एकता एवं अनुशासन की भावना पुष्पित एवं पल्लवित होती है।
राज्यपाल ने बालिकाओं से कहा कि बिना भविष्य की चिंता किए अपनी पढ़ाई पर एकाग्रचित होकर ध्यान दें। दैनिक दिनचर्या को समय पर निष्पादित करें। सफलता अवश्य मिलेगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।