Jharkhand Weather

Jharkhand Weather : तापमान में होगी गिरावट, कल से 2 दिनों के लिए अलर्ट

मौसम झारखंड
Spread the love

Jharkhand Weather : रांची। झारखंड में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। कल से 2 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की उम्‍मीद नहीं है। इसके बाद अगले 3 दिन इसमें धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। यह जानकारी रांची मौसम केंद्र ने 12 अगस्‍त को दी।

13 अगस्‍त तक ये स्थिति

राज्‍य में कुछ स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

14 अगस्‍त से ये स्थिति

राज्‍य में कई स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की उम्‍मीद है।

वज्रपात को लेकर अलर्ट

केंद्र ने 12 से 13 अगस्‍त तक के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार इस दौरान राज्‍य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है। इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।

इन जिलों में भारी बारिश

15 अगस्‍त को राज्‍य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिम भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

रांची की ये स्थिति

12 से 18 अगस्‍त तक आकाश में सामान्‍यत: बादल छाये रहेंगे। हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

गर्जन-वज्रपात से ऐसे बचें

यथासंभव घर पर रहें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों या कॉर्डेड फोन का उपयोग करने से बचें, क्योंकि बिजली तारों के माध्यम से यात्रा कर सकती है। चोट या क्षति का कारण बन सकती है। बाहर हैं तो ऊंची जमीन या अलग-थलग पेड़ों से बचें। बड़े पेड़ के नीचे, बिजली के खंभों या खाली जगह से हट जाएं। किसी सुरक्षित या पक्‍की संरचना के नीचे शरण लें।