E-Vidya-Vahini

Jharkhand : ई-विद्यावाहिनी पर manipulate कर हाजिरी बना रहे 982 शिक्षक

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

  • शिक्षा सचिव ने दिए जांच के निर्देश, होगी कार्रवाई

रांची (Jharkhand)। ई-विद्यावाहिनी पर manipulate कर झारखंड के विभिन्‍न स्‍कूलों में पदस्‍थापित 982 शिक्षक हाजिरी बना रहे हैं। इसका खुलासा राज्‍यस्‍तरीय समीक्षा बैठक में हुआ है। इसकी जांच का निर्देश शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को 11 अगस्‍त को दिया है।

आदेश में सचिव ने लिखा है कि विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचना के आधार पर राज्य स्तर से विश्लेषण के क्रम में यह पाया गया है कि कतिपय शिक्षकों द्वारा ई-विद्यावाहिनी में GPS और Date एवं Time को manipulate करते हुए उपस्थिति दर्ज की जा रही है। यह अत्यंत गंभीर एवं दंडनीय अपराध है।

सचिव ने लिखा है कि 11 अगस्‍त, 2023 को आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में इस विषय पर जानकारी उपलब्ध करायी गई है। पत्र के साथ ऐसे चिन्हित 992 शिक्षकों की सूची उपलब्ध करायी जा रही है।

सचिव ने निर्देश दिया है कि आप स्वयं या अपने अधीनस्थ किसी विश्वस्त पदाधिकारी को उक्त विद्यालय का स्थलीय भ्रमण कर तत्संबंधी जांच कराना सुनिश्चित करेंगे। सही पाए जाने पर संबंधित शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए कृत कार्रवाई से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

ये है जिलावार आंकड़े

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेंजे।