Jharkhand की आशा किरण बारला ने यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता रजत, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दी बधाई

झारखंड
Spread the love

रांची। अच्छी खबर खेल जगत से आई है। झारखंड की आशा किरण बारला ने स्पेन के त्रिबांगो में आयोजित यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में 800 मीटर की दौड़ 2.04:99 मिनट में पूरी करके रजत पदक जीता है।

आशा यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाली झारखंड की पहली एथलीट बन गई हैं। इस प्रतियोगिता में इंग्लैंड की गिल ने 2.02:30 मिनट के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।

आशा भाटिया एथलेटिक्स अकादमी बोकारो की एथलीट हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में टॉप पर रहते हुए आशा ने फाइनल में जगह बनाई थी। चार से 13 अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता में 35 सदस्यीय भारतीय टीम हिस्सा ले रही है।

रजत पदक जीतने पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कोच आशु भाटिया समेत सभी प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों ने आशा किरण बारला को बधाई दी।