उत्तर प्रदेश। अच्छी खबर उत्तर प्रदेश से आई है। हापुड़ जिले में गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए अब फिर से 50 हजार रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा एक बार फिर शादी अनुदान राशि को शुरू कर दिया गया है।
जिला स्तर पर जल्द ही धन भी आवंटित हो जाएगा। अब गरीब परिवार शादी अनुदान पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन ही आवेदन किये जाएंगे।
हापुड़ के जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों को गरीब बेटियों की शादी के लिए अनुदान राशि देती है। यह अनुदान पाने के लिए शादी के करीब तीन माह पहले ही आवेदन करना होगा।
अनुदान राशि के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थी की सालाना आय देहात क्षेत्र में 46 हजार 80 रुपये और शहरी क्षेत्र में 56 हजार 460 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि बीते दिनों शादी के लिए इस अनुदान राशि को बंद कर दिया गया था, लेकिन सरकार की ओर से एक बार फिर इसे शुरू करा दिया गया है। अनुदान राशि के लिए ओबीसी वर्ग के लाभार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
विभाग के चक्कर उन्हें नहीं काटने होंगे। साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होते ही जांच की जाएगी। जांच के बाद लाभार्थी को शासन की ओर से दी जाने वाली धनराशि दी जाएगी। शादी अनुदान पाने के लिए विभाग की वेबसाइट www.shadianudan.upsdc.gov.in पर आवेदन करना होगा।
एससी, एसटी, ओबीसी अल्पसंख्यकों के अलावा सामान्य वर्ग के लोग, जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं, आवेदन कर सकते हैं। आवेदन एक परिवार द्वारा अधिकतम 2 बेटियों की शादी पर लागू होगा।
शादी के लिए आवेदन में बेटी के लिए विवाह की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है। इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों में बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आईडी पू्रफ, शादी का कार्ड, बैंक खाता विवरण और फोटो अपलोड करना होगा।