Ghaziabad की इस पॉश सोसाइटी में महिला गार्ड के साथ गैंगरेप, इलाज के दौरान मौत, जानें पूरी वारदात

उत्तर प्रदेश
Spread the love

गाजियाबाद। शर्मनाक खबर दिल्ली से सटे गाजियाबाद से आई है। थाना क्रॉसिंग क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप की घटना घटी है। गैंगरेप से आहत लड़की ने जहर खा लिया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि, पूरा मामला थाना क्रॉसिंग क्षेत्र की एक निजी सोसाइटी का है, जहां 19 वर्षीय युवती फीमेल सिक्योरिटी गार्ड का काम किया करती थी। लड़की के भाई के अनुसार लड़की को सिक्योरिटी गार्ड मैनेजर अजय ने अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं अजय ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। अपने साथ हुई इस वारदात से आहत लड़की ने जहर खा लिया। इसके बाद उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पीड़िता के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अजय समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो अन्य साथियों को जल्द पकड़ने का दवा गाजियाबाद पुलिस कर रही है। 

एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता की मौसी के लड़के के द्वारा दी गई शिकायत पर दर्ज एफआईआर के आधार पर मुख्य अभियुक्त अजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने जो बयान दिया है, उसके मुताबिक अग्रिम कार्रवाई भी की जा रही है।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
  • आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमेंdainikbharat24@gmail.com पर भेजें।