- पाण्डू के वृद्धखौरा में 25 सौ सीएफटी अवैध भंडारित बालू जब्त
मेदिनीनगर। अवैध बालू खनन एवं भंडारण की जांच करने को लेकर जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) आनंद कुमार 21 अगस्त को पाण्डू थाना पहुंचे। वहां उन्होंने थाना क्षेत्र के ग्राम वृद्धखौरा में छापेमारी कर 25 सौ सीएफटी अवैध भंडारित बालू को जब्त किया। अवैध बालू खनन, भंडारण एवं परिवहन करने में संलिप्त अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पाण्डू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। भंडारित बालू को जिम्मेनामा सौंपा।
ऐसे हुआ था खुलासा
अंचल निरीक्षक एवं राजस्व उप निरीक्षक ने 19 अगस्त को पाण्डू थाना क्षेत्र के वृद्धखौरा ग्राम का निरीक्षण किया गया था। इस क्रम में अवैध बालू भंडारण पाया था। इसकी सूचना अंचलाधिकारी ने जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार को दी थी। इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए आनंद कुमार ने पाण्डू पहुंच कर छापेमारी की। यहां 25 सौ सीएफटी भंडारित बालू पाया।
जांच के बाद जब्त
भंडारित बालू की जांच जेम्स पोर्टल पर की गई। पाया गया कि भंडारित बालू स्थल पर किसी प्रकार की बालू भंडारण का लाइसेंस प्राप्त नहीं है। इस पर अविलंब बालू को जब्त करते हुए संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ पाण्डू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। सभी संलिप्त व्यक्तियों को अविलंब चिहिंत करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया।
अवैध खनन-भंडारण बर्दाश्त नहीं
जिला खनन पदाधिकारी ने कहा है कि अवैध बालू खनन, भंडारण एवं परिवहन बर्दाश्त नहीं है। इस कार्य में संलिप्त पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया है कि 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से बालू के खनन पर पूरी तरह से रोक है। नियम की अवहेलना करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
- आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।