रांची। सीएमओएआई की सीएमपीडीआई शाखा की कार्यकारिणी समिति की बैठक सोमवार को रांची स्थित सीएमपीडीआई मुख्यालय में हुई। इसमें सभी क्षेत्रीय संस्थान से सीएमओएआई की यूनिट के अध्यक्ष एवं सचिव ने हिस्सा लिया।
उक्त बैठक में संगठन के अध्यक्ष पीके शरण ने कहा कि अधिकारियों के हर मुद्दे को प्रबंधन के सामने गंभीरता के साथ उठाया जाएगा। महासचिव अभिषेक कुमार ने संगठन द्वारा किए गए कार्यों को कार्यकारिणी के समक्ष रखा। इसके बाद सभी यूनिट ने अपने-अपने संस्थान के मुद्दे रखे।
सभी मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। इसे सीएमपीडीआई प्रबंधन के समक्ष होने वाली संरचनात्मक बैठक में शामिल करने कि निर्णय लिया गया। मेडिकल रेफरल में होने वाली समस्याओं को भी क्षेत्रीय संस्थान और मुख्यालय एवं शाखा के सदस्यों ने कार्यकारिणी के समक्ष रखा। जल्द से जल्द इसका निराकरण प्रबंधन से चर्चा कर करने का निर्णय लिया गया।
हर छह माह में कार्यकारिणी करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव अमृतांशु ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रभाकांत कुशवाह एवं हेमंत चौहान, कोषाध्यक्ष अमरजीत एवं सदस्य हेमंत अग्रवाल, रामस्वरूप भी मौजूद थे।