रांची। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के हिस्से के रूप में संस्थान के रांची मुख्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 9 अगस्त को किया गया। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार ने कर्मियों को ‘पंच प्राण शपथ’ दिलाई।
देश की स्वतंत्रता और प्रगति की यात्रा की याद में ‘मेरी माटी मेरा देश’ भारत की मिट्टी और वीरता के एकीकृत उत्सव की कल्पना करता है। अपनी भूमि से जुड़कर और अपने नायकों का सम्मान करके, मेरी माटी मेरा देश राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करेगा। भावी पीढ़ियों को भारत की पोषित विरासत की रक्षा करने के लिए प्रेरित करेगा।
मेरी माटी मेरा देश पंचायत/ग्राम ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर समारोह आयोजित करके देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले ‘वीरों’ का श्रद्धांजलि देने का एक अवसर है।
इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) आरएन झा, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एसके गोमास्ता, महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष, मुख्यालय-रांची और क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेंजे।