बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने स्टूडियो में ही फांसी लगाकर कर ली सुसाइड, ये वजह आई सामने

मुंबई देश मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड से फिर एक दुखद खबर आई है। ‘जोधा अकबर’, ‘देवदास’ और ‘लगान’ जैसी शानदार फिल्मों के सेट डिजाइन करने वाले आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने 57 साल की उम्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


एनडी स्टूडियो के फाउंडर नितिन ने अपने स्टूडियो में ही मौत को गले लगा लिया। ऐसे में अब बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों ने नितिन के निधन पर शोक जताया है।


बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने नितिन देसाई के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं। एक्ट्रेस ने लिखा- ‘सुबह की शॉकिंग खबर, आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई अब नहीं रहे। बेहद अच्छे इंसान थे। कई प्रोजेक्ट्स में उनके साथ काम किया। फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये बड़ा नुकसान है। वे जहां रहें शांति से रहें।’


अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ का ट्रेलर आज लॉन्च होना था, लेकिन एक्टर ने इसे पोस्टपोन कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने लिखा- ‘नितिन देसाई के निधन के बारे में जानकर अविश्वसनीय दुख हुआ। वह प्रोडक्शन डिजाइन के दिग्गज थे और हमारे सिनेमा जगत का एक बड़ा हिस्सा थे। उन्होंने मेरी कई फिल्मों में काम किया। यह बहुत बड़ा नुकसान है। सम्मान के तौर पर हम आज ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज नहीं कर रहे हैं। कल सुबह 11 बजे इसे लॉन्च करेंगे। शांति।’
संजय दत्त ने ट्वीट किया- ‘नितिन देसाई के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। एक शानदार कला निर्देशक और एक अच्छे दोस्त, भारतीय सिनेमा में उनका योगदान स्मारकीय रहा है। इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।’


बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट कर नितिन की मौत पर दुख जताया है। एक्टर ने लिखा- ‘भारतीय सिनेमा के ग्रोथ में बहुत बड़ा योगदान देने वाले लीजेंडरी प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन देसाई अब नहीं रहे। ये जानकर गहरा सदमा लगा है। उनके परिवार और प्रियजनों को मेरी गहरी संवेदना। मैं उन्हें बरसों से जानता हूं। वे एक बेहद स्पोकन, हम्बल, एम्बिशियस थे। तुम मुझे याद आओगे दोस्त। ओम शांति।’


एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी नितिन की मौत पर शोक जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘नितिन सर के बारे में सुनकर दिल टूट गया। उनका अद्भुत काम, बुद्धि और कला को हमेशा याद किया जाएगा। रेस्ट इन पीस सर।’

आपको बता दें कि नितिन देसाई ने 250 एड फिल्में, 180 फिल्में ओर लगभग 100 टीवी शोज में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम किया था। कहा जा रहा है कि वे काफी वक्त से फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने खुदकुशी जैसा कदम उठाया।