रांची। सीसीएल के जन आरोग्य केंद्र ने रांची के पिस्का नगड़ी स्थित आदर्श वृद्धा आश्रम में नि:शुल्क रक्तचाप एवं मधुमेह स्वास्थ्य जांच शिविर 4 अगस्त को लगाया। शिविर में विशेषज्ञों ने 41 वृद्धों की जांच की। उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया। शिविर में इसके अतिरिक्त हिमोग्लोबिन, ब्लड सुगर, हाईपरटेंशन की नि:शुल्क जांच की गयी।
शिविर के सफल आयोजन में सीएमएस डॉ रत्नेश जैन, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएसआर) डॉ रंजीत, डॉ प्रीति तिग्गा, डॉ अनिता होरो, डॉ शिल्पी, डॉ दीपक सिंह, डॉ अम्बरीश, डॉ प्रियंका, डॉ सायन्ती, डॉ अनुश्री, मुन्ना कुमार सिंह, कमलेश पंडित एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ज्ञात हो कि सीसीएल अपने कर्मियों के साथ-साथ समाज के हर वर्ग के लिए चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए नियमित रूप से इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता है। इसमें आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी किया जाता है।
आदर्श वृद्धा आश्रम के लोगों ने स्वास्थ्य शिविर पर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस शिविर के सफल आयोजन के लिए सीसीएल प्रबंधन को धन्यवाद दिया।