बगहा। बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी। अपराधों के बढ़ते ग्राफ इसके जीता जागता प्रमाण हैं। अब देखिए ना, नागपंचमी के मौके पर सोमवार को पश्चिमी चम्पारण के बगहा में निकाले गए महावीरी अखाड़ा जुलूस पर पत्थरबाजी के बाद कई जगहों पर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई।
पश्चिम चंपारण के बगहा टाउन और पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में तीन जगहों पर सांप्रदायिक तनाव के दौरान एक-दूसरे पर पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की वारदात हुई है। बगहा में इन घटनाओं की कवरेज करने के दौरान एक पत्रकार भी घायल हुआ है। इसके बाद विपक्ष ने सुरक्षा इंतजामों को लेकर पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठाए हैं।
पश्चिम चंपारण के बगहा शहर में सोमवार शाम एक धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव में तीन पुलिसकर्मियों समेत 12 लोग घायल हो गये। प्रशासन ने पर्याप्त सुरक्षा तैनात करने के अलावा बड़े बगहा उपमंडल में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
यह घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे हुई, जब महावीरी अखाड़े के जुलूस पर कथित तौर पर पथराव किया गया। घायलों में एक पत्रकार भी शामिल है। घायलों में से छह को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का इलाज निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है।
बगहा के पुलिस अधीक्षक (SP) किरण कुमार जाधव ने कहा, “स्थिति नियंत्रण में है। हमने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए हैं। हम उन लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्होंने अशांति फैलाई।” हालांकि, बगहा में सांप्रदायिक झड़पों का कोई हालिया इतिहास नहीं है।
एक चश्मदीद ने कहा, “जैसे ही जुलूस बगहा टाउन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रतनमाला इलाके में दाखिल हुआ, पथराव शुरू हो गया।” इसके बाद कस्बे में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई। आसपास खड़ी बाइकों को आग लगा दी गई और मकानों-दुकानों में तोड़फोड़ की गई।
दूसरी ओर पश्चिमी चंपारण के मोतिहारी में नागपंचमी पर महावीरी अखाड़ा की शोभायात्रा के दौरान तीन जगहों पर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। मोतिहारी के मेहसी, कल्याणपुर और थरपा इलाके में भी महावीरी शोभायात्रा पर पथराव के बाद दो पक्षों में झड़प शुरू होने की खबर सामने आई है। पुलिस के आलाधिकारियों ने कहा है कि मोतिहारी में तीनों जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का दावा है कि मोतिहारी में बिगड़ते हालात पर काबू पा लिया गया है।
- खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
- आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमेंdainikbharat24@gmail.com पर भेजें।