Bihar: बीजेपी की महिला विधायक की आपत्तिजनक तस्वीर वायरल, दो बार जीती हैं MLA चुनाव

बिहार देश
Spread the love

पटना। बिहार के पश्चिमी चम्पारण के नरकटियागंज से बीजेपी MLA रश्मि वर्मा की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसके बाद से हर तरफ इस बात की चर्चा हो रही है। इस मामले को लेकर रश्मि वर्मा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि बीजेपी की ही एक महिला नेता ने तस्वीर के साथ छेड़खानी करवाई और बाद में उसे वायरल करा दिया।

उस महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। उस तस्वीर में जो संजय सारंगपुरी नजर आ रहा है, वो उस महिला नेता का बहनोई (जीजा) है, जिसने तस्वीर वायरल की है। जब इस मामले को लेकर विधायक रश्मि वर्मा से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने मीडिया को बताया ‘सबसे पहले तो लोगों को ये समझना चाहिए कि वायरल तस्वीर मेरी है या नहीं है। ये वायरल तस्वीर मेरे पास भी आई।

मैंने सोचा कि कोई वैसे ही मजाक कर रहा है, इस वजह से ध्यान नहीं दिया। मैंने सोचा कि कोई खेल-खेल में एडिट कर फोटो डाल रहा है, लेकिन शाम को जब लोगों के फोन आने लगे और इसके अलावा भी कुछ चीजें चलने लगीं, तब मुझे इसकी सीरियसनेस का अंदाजा हुआ।’

जब से यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तभी से लोग यह जानने में लग गए कि आखिर विधायक रश्मि वर्मा के साथ फोटो में कौन है? विधायक के साथ दिख रहे व्यक्ति का नाम ‘संजय सारंगपुरी’ है।

विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि ‘संजय सारंगपुरी उनके महिला कार्यकर्ता के जीजाजी हैं। पहले वो मेरे साथ काम भी करते थे। वो जब भी नरकटियागंज आते हैं, तो उन्हीं के यहां रहते हैं। अब इन्होंने क्या आपस में किस लेवल का गेम खेला है, मजाक में किया है या जानबूझकर किया है, इसको लेकर मैंने एफआईआर दर्ज कराई है। तस्वीर की फोरेंसिक जांच की जाए।’

बता दें कि रश्मि वर्मा 2014 में हुए उपचुनाव में पहली बार विधायक बनी थीं। रश्मि पहले जदयू में थीं। बाद में बीजेपी में शामिल हो गईं। वर्तमान में रश्मि वर्मा नरकटियागंज से बीजेपी विधायक हैं।

साल 2015 में बीजेपी को रश्मि वर्मा की वजह से हार का सामना करना पड़ा था। जब BJP ने उनका टिकट कटा, तो वो निर्दलीय उतर गईं, जिससे कांग्रेस के उम्मीदवार को फायदा हो गया। फिर 2020 में उन्हें बीजेपी ने टिकट दिया और वो भारी अंतर से जीत गईं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।