मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में शनिवार को NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम ने एक बार फिर दबिश दी है। PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
आज सुबह मोतिहारी पहुंची NIA की दो सदस्यीय टीम ने मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र से संपर्क कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पीएफआई के इन संदिग्धों की गिरफ्तारी के दौरान इनके पास एक छोटा हथियार (देसी कट्टा) भी बरामद हुआ है।
पकड़े गये दोनों पीएफआई संदिग्धों की पहचान शाहिद रेजा और मो. कैफ से हुई है। पीएफआई के इन दोनों संदिग्धों से NIA टीम के सदस्य इससे मिली जानकारी के आधार पर अन्य जगह पर छापेमारी करने में जुटी है।
इससे पहले 19 जुलाई को बिहार एटीएस ने पीएफआई के मास्टर ट्रेनर याकूब उस्मान उर्फ सुल्तान को गिरफ्तार किया था। एसपी कांतेश मिश्रा ने गिरफ्तार संदिग्धों के बारे संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि एनआईए की टीम को सूचना मिली थी कि पीएफआई के दो सक्रिय सदस्य चकिया में हैं। इसके बाद
एनआईए की दो सदस्यीय टीम मोतिहारी पहुंचकर कारवाई में जुटी है। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी कार्रवाई समाप्त होने के बाद दी जायेगी।