रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं शोभा यात्रा और झांकी निकालेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। विवि को खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है।
मुख्य कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से विश्वविद्यालय के मेला प्रांगण में होगा। इस समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कांके विधायक समरीलाल एवं मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह करेंगे।
सोमवार की शाम कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने मेला मैदान में समारोह की तैयारी का निरीक्षण किया। जरूरी निर्देश दिए। कुलपति के आदेश पर निदेशक प्रशासन डॉ सुशील प्रसाद ने विश्व आदिवासी दिवस समारोह के अवसर पर 9 अगस्त को विश्वविद्यालय अधीनस्थ सभी संकाय, निदेशालय, महाविद्यालय, कार्यालय एवं ईकाईयो को खुली रखने की अधिसूचना जारी की है।
साथ ही, सभी वरीय पदाधिकारी, प्राध्यापक, शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं आकस्मिक मजदूरों के अलावा विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेंजे।