रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) के मुख्य परिसर में संचालित कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के छात्रों ने 2022-23 बैच के छात्रों के लिए फ्रेशर्स डे मनाया। मौके पर सीनियर बैच 2021-22 के 37 छात्र-छात्राओं ने रंगारंग समूह एवं एकल नृत्य, समूह एवं एकल गायन, शायरी, चुटकुले एवं नाटक के माध्यम से महाविद्यालय के नये छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। इस अवसर पर नये बैच के छात्रों ने अपना परिचय और रूचि से अवगत कराया। नृत्य, गायन एवं शायरी कला को पेश किया।
कार्यक्रम में अभिषेक कुमार को मिस्टर फ्रेशर्स और पारुल प्रिया को मिस फ्रेशर्स की उपाधि से नवाजा गया। कार्यक्रम के आयोजन और सफल संचालन में दिव्या, राशी, अनुप्रिया, कैफ, आयुष, हर्ष एवं विशाल का सक्रिय योगदान रहा। महाविद्यालय के सत्र 2022-23 में 19 छात्र, 18 छात्राओं सहित 37 छात्रों ने नामांकन कराया है।
छात्रों को संबोधित करते हुए डीन एग्रीकल्चर डॉ डीके शाही ने कहा कि आधुनिक कृषि विज्ञान में नवाचार कृषि अभियांत्रिकी तकनीकी से कृषि परिदृश्य में काफी उपयोगी बदलाव आया है। छात्रों को कड़ी मेहनत एवं विषय ज्ञान में हरसमय तत्पर रहने की जरूरत है।
कॉलेज के एसोसिएट डीन ई डीके रूसिया ने बताया कि इस महाविद्यालय में वर्ष 2018-19 में स्नातक शैक्षणिक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। पहले बैच में 37 छात्र- छात्राएं पास आउट हुए। 7 छात्र गेट परीक्षा में सफल हुए। 6 छात्र आईआईटी, खड़गपुर और 1 छात्र एनआईटी, राउरकेला में पीजी कर रहे हैं। 6 छात्रों को आईसीएआर जेआरएफ परीक्षा-2022 में सफलता मिली। दूसरे बैच (2018-19) के 42 छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल जल्द जारी होगा। इसके 3 छात्रों को गेट परीक्षा में सफलता मिली है। केवल वत्स ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा रैंक हासिल किया है।
कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह के मार्गदर्शन में नियमित शिक्षकों की कमी के बावजूद इस नये महाविद्यालय के प्रदर्शन में लगातार सुधार हुआ। महाविद्यालय छात्रों से अध्ययन में निरंतरता और अनुशासन सहित कॉलेज परिसर की स्वच्छता बनाये रखने की अपेक्षा करता है।
कॉलेज के वरीय शिक्षक डॉ उत्तम कुमार ने कहा कि कृषि अभियांत्रिकी क्षेत्र में रोजगार, स्वरोजगार एवं उद्यमी के काफी अवसर है। इस क्षेत्र में सफलता के लिए अपने विषय का अद्यतन ज्ञान एवं व्यावहारिक कार्य दक्षता का होना जरूरी है।
मौके पर वार्डन डॉ नीरज कुमार ने छात्रों को छात्रावासों में व्यवस्थित दिनचर्या बनाये रखते हुए सभी शिक्षण कार्यक्रमों में नियमित भाग लेने की बात कही। मौके पर शिक्षकों में डॉ प्रमोद राय, डॉ इरफान अहमद अंसारी, डॉ मिंटू जॉब, डॉ गौरव साहू, डॉ वंदना चौबे, रतन कुमार सिंह सहित महाविद्यालय में अध्ययनरत 85 छात्र एवं 56 छात्राएं मौजूद थे।
- खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
- आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।