नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर के दिन बहुरने लगे हैं। फिल्म और नौकरी के ऑफर के बाद जल्द ही सीमा अपना राजनीतिक डेब्यू करने जा रही हैं। उन्हें केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) से चुनाव लड़ने का मौका मिल गया है।
पार्टी के जो पदाधिकारी हैं, उनकी तरफ से कहा गया है कि सीमा को महिला विंग की अध्यक्ष बनाया जा सकता है। बड़ी बात ये भी है कि सीमा हैदर ने उस ऑफर को स्वीकार कर लिया है। अभी तक इसे लेकर कोई औपचारिक बयान तो नहीं दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि सीमा जल्द ही अपना सियासी डेब्यू करने जा रही हैं। अभी के लिए पार्टी को बस इस बात का इंतजार है कि सीमा को जल्द से जल्द भारतीय जांच एजेंसियों से क्लीन चिट मिल जाए।
असल में सीमा क्योंकि अवैध तरीके से भारत आई हैं, ऐसे में उनसे एटीएस द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है। उसी वजह से अभी तक उन्हें भारत की नागरिकता भी नहीं मिल पाई है। लेकिन अगर एक बार नागरिकता मिल जाती है, उस स्थिति में रामदास आठवले की पार्टी तुरंत सीमा को RPI में शामिल कर लेगी।
आपको बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आईं थीं। पहले वो दुबई गईं, वहां से नेपाल, फिर वहां पर सचिन से शादी और उसके बाद अवैध तरीके से भारत में एंट्री की गईं। सीमा से यूपी एटीएस की कई घंटे की पूछताछ हो चुकी है।
कुछ दिन पहले तक तो सीमा को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। यहां तक कहा गया था कि उनके घर पर राशन की कमी हो गई है। कोई भी घर के बाहर नहीं जा पा रहा था। ऐसे में काम धंधा ठप पड़ गया था।
अब फिर सीमा और सचिन की किस्मत पलटी है। एक तरफ सीमा को फिल्म और नौकरी का ऑफर मिला है, तो दूसरी तरफ राजनीति में जाने का भी मौका मिल गया है।