कांके में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची जिले के कांके क्षेत्र में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास मनाया गया। सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों और चौक चौराहों में झंडोत्तोलन किया गया। इस मौके पर देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और अमर शहीदों को भी याद किया गया।

रिंग रोड सुकरहुटू कांके स्थित 40वीं बटालियन आईटीबीपी में सेनानी अनंत नारायण दत्ता, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख सोमनाथ मुंडा, कांके जेनरल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में निदेशक डॉ शंभू प्रसाद सिंह, कांके थाना में थाना प्रभारी आभाष कुमार, कांके रॉड बर्लिन पब्लिक स्कूल में निदेशक डॉ बिरसा उरांव ने झंडा फहराया।

जीबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल सुकुरहुटू कांके में निदेशक चंदन बैठा, झारखंड नर्सिंग कॉलेज में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर अंसारी, सीआईपी कांके में निदेशक बी दास, ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में वरीय झामुमो नेता इसराइल अंसारी, ग्रीन प्लेट्यू पब्लिक स्कूल के कॉर्डिनेटर अहमद अली, ब्लॉक चौक अरसंडे में समाजसेवी पंकज सिंह ने तिरंगा फहराया।

कांके चौक में भाजपा नेता अनिल महतो टाइगर, रिनपास में प्रभारी निदेशक डॉ जयति शिमलई, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बीडीओ शीलवंत भट्ट, कोकदोरो स्थित दारुल उलूम हुसैनिया में निदेशक हाजी कतिबुल हक, मदरसा इस्लामिया कोकदोरो में सदर अब्दुल मजीद अंसारी, बोड़या सचिवालय में मुखिया सोमा उरांव, जयपुर पंचायत सचिवालय में मुखिया सुधीर मुंडा झंडा फहराया।

इसी तरह कदमा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कदमा में कांग्रेसी नेता मदन कुमार महतो, कांके हाउसिंग सोसायटी के चेयरमैन अब्दुल कलाम ने मिल्लत कालोनी स्थित मरकाजी मस्जिद परिसर में ध्वजारोहण किया और झंडे को सलामी दी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेंजे।