नई दिल्ली। यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। कम दूरी की वंदे भारत ट्रेन का किराया 5-10 फीसदी कम होगा। किराया कम होने से रांची-पटना के बीच यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कई मार्गों पर क्षमता से कम यात्रियों के साथ वंदे भारत चल रही है। इसका मुख्य कारण उस रूट पर चल रही शताब्दी ट्रेन का किराया वंदे भारत से कम होना है।
बता दें कि रांची से पटना का किराया वंदे भारत में एसीसी का 1175 रुपये, एक्जीक्यूटिव चेयरकार का 2110 रुपये और पटना से रांची का किराया एसीसी का 1025 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयरकार का 1990 रुपये है। वहीं रांची-पटना जनशताब्दी की बात करें, तो सीसी श्रेणी का किराया 650 रुपये और टूएस का किराया 195 रुपये है।
रांची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत 27 जून को हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रांची से पटना के लिए रवाना किया था। इससे पहले उक्त ट्रेन का 2 सफल ट्रायल भी किया गया था।
जिस दिन ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू किया गया, उस दिन स्टेशन में मौजूद कई यात्रियों ने किराए को लेकर शिकायत की थी। कई लोगों ने कहा कि वे शौक के लिए जरूर एकबार चढ़ेंगे, लेकिन उनके लिए इसमें नियमित रूप से सफर करना मुमकिन नहीं है। अब सर्वसुलभ यात्रा के लिए ही रेलवे किराया कम करने पर विचार कर रहा है।