तमन्ना भाटिया ने ‘कवाला’ गाने में दिखाए सेक्सी मूव्स, देखें यहां

मनोरंजन
Spread the love

  • फ़िल्म जेलर से पहला गाना हुआ रिलीज

मुंबई। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इस समय एक के बाद एक लगातार सफलता का स्‍वाद चख रही है। चाहे वह अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई ‘जी करदा’ हो या नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित लस्ट ‘स्टोरीज़ 2’। अब एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में है।

तमिल फ़िल्म ‘जेलर’ से उनका डांस नंबर ‘कवाला’ रिलीज हो गया है। इसमें उसके सेक्‍सी मूब्‍स दिख रहे हैं। तमन्ना इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नज़र आएंगी।

म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर और डायरेक्टर नेल्सन के एक क्विर्की प्रोमो वीडियो के लॉन्च के बाद सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। तमन्ना भाटिया ने कवाला के म्यूजिक वीडियो में अपने जबरदस्त मूव्स से स्क्रीन पर आग लगा दी है।

एक्ट्रेस के फैंस उनकी अदाओं और डांस स्टेप्स पर मानो फिदा हो चुके हैं। साथ ही यह कैची गाना दर्शकों को लूप पर सुनने और देखने पर मजबूर कर रहा है। तमन्ना कभी भी इतनी सुंदर और आकर्षक नहीं दिखीं जितनी वह कवाला में दिख रहीं हैं।

तमन्ना फिलहाल उनके हालिया रिलीज़ प्रोजेक्ट्स की सक्सेस और कवाला की रिलीज़ का लुफ्त उठा रही हैं। इस साल अभिनेत्री के पास जेलर के अलावा मलयालम फ़िल्म बांद्रा और तेलुगु भाषा की फ़िल्म भोला शंकर भी है। साथ ही तमिल में फ़िल्म अरनमनई 4 पाइपलाइन में है।