अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के साथ एसबीयू की आपसी सहमति

शिक्षा झारखंड
Spread the love

रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी (न्यू जर्सी, अमेरिका) के बीच आपसी सहमति बनी है। इसके तहत एसबीयू के फैकेल्टी मेंबर्स व रिसर्च स्टूडेंट प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में अपना रिसर्च प्रपोजल भेज सकेंगे। स्वीकृति के बाद रिसर्च वर्क पूरा कर सकेंगे।

प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के सिविल एंड एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग के प्रो पीटर जैफ एवं सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गोपाल पाठक के बीच आपसी सहमति बनी है।

विदित हो कि यूएसए दौरे के क्रम में 28 जुलाई 2023 को कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने यूएसए के न्यू जर्सी स्थित प्रिंसटन यूनिवर्सिटी जाकर दोनों विश्वविद्यालयों के बीच कोलोब्रेटिव रिसर्च प्रॉजेक्ट के लिए आपसी सहमति प्राप्त किया।

बतातें चलें कि सरला बिरला विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर विजय कुमार दालान ने भी उक्त प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के कैंपस का भ्रमण किया।

इस सहमति पर विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने हर्ष व्यक्त कि‍या। उन्‍होंने कहा कि सरला बिरला विश्वविद्यालय अपने संकल्पों के साथ दिन-ब-दिन आगे बढ़ता जा रहा है। अवश्य ही यह विश्वविद्यालय वैश्विक ज्ञान- विज्ञान के साथ-साथ विश्व स्तरीय रिसर्च सेंटर रूप में ख्याति प्राप्त करने में कामयाब हो सकेगा। अब हमारे रिसर्च स्टूडेंट एवं फैकल्टी मेंबर आधुनिक आवश्यकतानुकूल रिसर्च में कुशल प्रोफेसर के मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे।

इस सहमति पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रबंधक अजय कुमार, पीएओ प्रवीण कुमार, डीन प्रोफेसर एसबी डंडिन, डीन प्रोफेसर नीलिमा पाठक, डीन डॉ संदीप कुमार, डीन हरी बाबू शुक्ला, डॉ राधा माधव झा, डॉ अशोक कुमार अस्थाना, प्रो राहुल वत्स, प्रो अमित गुप्ता, डॉ बी सामंता, डॉ रिया मुखर्जी, डॉ सुबानी बाड़ा, डॉ अभिषेक चौहान, प्रो आदित्य विक्रम वर्मा, डॉ भारद्वाज शुक्ला, ओएसडी अनुभव अंकित, आदित्य रंजन, राहुल रंजन, सुभाष नारायण शाहदेव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।