- मेले का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना : सरिता बथवाल
रांची। मारवाड़ी युवा मंच की रांची शाखा का सावन मेला 3, 4 और 5 अगस्त को अपर बाजार स्थित अग्रेसन भवन में लगेगा। इसके पोस्टर विमोचन शुक्रवार को किया गया। मेला के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाएगा।
अध्यक्ष श्वेता भाला ने कहा कि महिलाओं में बहुत हुनर होता है। वह अपने घर में रहकर कई सामान बनाती हैं। उनके सामान की बिक्री के लिए मंच और कस्टमर नहीं मिलते हैं। ऐसी महिलाओं को पहचान दिलाने के लिए संगठन उन्हें प्लेटफार्म देता है। इसका नाम सावन मेला है ।
मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया मेले में राखी, कपड़े, ज्वेलरी, बेडशीट, सिल्क की साड़ी, भगवान के पोशाक आदि के स्टॉल लगेंगे। खाने के स्टॉल भी लगेंगे। मनोरंजक कार्यक्रम की भी व्यवस्था की जाएगी। मेला का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। बच्चों के लिए गेम जोन भी बनाया जाएगा।
मेले की संयोजिका ज्योति अग्रवाल, राधा ड्रोलिया, सरिता बथवाल, कविता सोमानी, रितु पोद्दार, पूजा अग्रवाल है। सभी मेले की तैयारी कर रही हैं।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में अध्यक्ष श्वेता भाला, सचिव अनीता सोमानी, संस्थापक सुमिता लाठ, उपाध्यक्ष विनीता झुनझुनावाला, कोषाध्यक्ष दीपिका टेकरीवाल, मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल, कविता सोमानी, रितु पोद्दार, दीपिका मोतिका, डोली बंसल, स्मिता अग्रवाल, पुजा तोडी, सौम्या गर्ग सहित अन्य मौजूद थीं।