Ranchi: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 भू-माफियाओं को पकड़ा, मचा हड़कंप

झारखंड
Spread the love

रांची। शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आईजी पंकज कंबोज और डीआईजी अनूप बिरथरे के निर्देश पर जमीन विवाद से जुड़े 45 भू माफियाओं को थाने लाया गया। रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक साथ हुई इस कार्रवाई से जमीन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार शहरी और ग्रामीण कुल मिलाकर 14 थाना क्षेत्रों में रहने वाले दागी जमीन कारोबारियों के खिलाफ एक साथ पुलिस ने कार्रवाई की। वैसे जमीन कारोबारी जिनके ऊपर तीन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

रांची के एयरपोर्ट थाने से पांच, पुंदाग से पांच, बीआईटी मेसरा से एक, पंडरा से चार, तुपुदाना से तीन, कांके से तीन, टाटीसिलवे से पांच, खलारी से पांच, नगड़ी से तीन, ओरमांझी से तीन, रातू से तीन, जगरनाथपुर से चार और मांडर-चान्हो से चार जमीन माफिया को थाने लाया गया।

इसके बाद सभी भू माफियाओं से शपथ पत्र भरवाया गया, फिर छोड़ा गया। साथ ही संपत्ति, परिवार का पूरा ब्यौरा भी लिया गया। डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि 45 लोगों को पकड़ा गया है। उन सभी से पूछताछ की गयी।

मकान, दुकान, परिवार के सदस्यों की संख्या, आयकर रिर्टन भरते है कि नहीं, सभी ब्यौरा, मोबाइल नंबर भी लिये गये हैं। जांच के बाद नियम के अनुसार कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल उन्हें छोड़ा गया है। इसके अलावा पूर्व के केसों में भी 14 लोगों को पकड़ा गया। उन्हें जेल भेज दिया गया।