Pakistan: बम धमाके में 40 लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल, देखें वीडियो

दुनिया
Spread the love

पाकिस्तान। बड़ी खबर पाकिस्तान से आ रही है। वहां खैबर पख्तूनख्वा इलाके के बाजौर में रविवार (30 जुलाई) को भीषण विस्फोट हो गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बम धमाके में 40 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि 60 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनमें कई की हालत नाजुक बनी हुई है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। 

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को निशाना बनाया गया है। पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने जेयूआई-एफ की बैठक को निशाना बना विस्फोट किया है। घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं, मौके से घायलों को हॅास्पिटल पहुंचाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर ब्लास्ट के बाद के वीडियो और तस्वीरें शेयर की जा रही हैं, जिसमें बम धमाके को देखा जा सकता है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जेयूआईएफ के वरिष्ठ नेता हाफिज हमदुल्ला ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए सरकार से घायलों के लिए आपातकालीन चिकित्सा उपाय सुनिश्चित करने की अपील की है। 

बता दें कि अभी बीते मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा में एक निर्माणाधीन मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। इस घटना का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ।

बता दें कि पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल 18 जून 2022 से 18 जून 2023 तक खैबर पख्तूनख्वा में 665 आतंकी हमले हुए, जिनमें 15 आत्मघाती बम विस्फोट भी शामिल हैं।