पश्चिम बंगाल में मणिपुर जैसी घटना, रो पड़ीं भाजपा की सांसद लॉकेट चटर्जी, देखें वीडियो

अन्य राज्य
Spread the love

कोलकाता। मणिपुर की घटना से पूरा देश सकते में है। लोगों में घटना को लेकर भारी गुस्सा है। इसी बीच पश्चिम बंगाल में मणिपुर जैसी घटना सामने आई है। यहां पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान एक महिला को निर्वस्त्र कर इलाके में घुमाया गया।

इस घटना के बाद भाजपा ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ममता को अब मणिपुर की घटना की तरह आवाज ही नहीं एक्शन भी लेना चाहिए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना का जिक्र करते-करते भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी रोने लगीं। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ये बहुत दुखद है कि बंगाल में ऐसी घटना हो रही है और कुछ नहीं किया जा रहा है।

नेता सुकांता ने कहा कि ये हिंसा पश्चिम बंगाल की राजनीति के साथ बहुत वर्षों से जुड़ी हुई है। लेफ्ट के शासनकाल में भी वहां हिंसा होती थी। सुकांता ने कहा कि पहले जो भी हुआ, लेकिन 2011 में ममता बनर्जी ने बंगाल के लोगों को अपनी सरकार आने के बाद आश्वासन दिया था कि ये हिंसा बंद होगी। उन्होंने कहा कि परिवर्तन कुछ नहीं हुआ, बल्कि ममता जी की सरकार में हिंसा और ज्यादा बढ़ गई है।

सुकांता ने आगे कहा कि मणिपुर में जो घटना हुई वह बहुत दुखद है, ऐसी घटना कहीं भी नहीं होनी चाहिए, लेकिन बंगाल के दक्षिण पांचला में भाजपा की महिला सदस्य को पंचायत चुनाव लड़ने के कारण निर्वस्त्र करके घुमाया गया। ये भी मणिपुर से कम दुःखद घटना नहीं है।

एक ही दिन में बंगाल के अलीपुर और वीरभूम में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया। भाजपा ने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ हो रहा है, वह बहुत चिंताजनक है।