देवघर (Jharkhand)। श्रावण मास शुरू हो चुका है। भक्त भगवान शिव को जल अर्पित कर रहे हैं। काफी श्रद्धालु झारखंड के देवघर स्थित बाबाधाम में जल चढ़ाने आते हैं। इसके लिए वह 105 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं।
भक्तों को सहूलियत देने के लिए सरकार और जिला प्रशासन के स्तर से कई तरह की सुविधाएं दी गई है। कांवड़ पथ को सजाया गया है। चारों ओर रौशनी की व्यवस्था की गई है। इस क्रम में राजकीय श्रावणी मेला 2023 के दौरान शिवलोक परिसर की स्थापना की गई है। इसकी भव्यता और शिवमय दृश्य लोगों को आकर्षित कर रही है।
इसके अलावे शिवलोक में प्रदर्शनी के माध्यम से भगवान शिव से जुड़ी गाथा, शिव महिमा, कथाओं का वाचन व अन्य भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसका उद्देश्य बाबा नगरी आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं/कांवरियो को लेजर शो के माध्यम से शिव कथा, बाबा मंदिर से जुड़ा इतिहास, शिव तांडव, देवघर का इतिहास व अन्य विषयों की जानकारी देना है।