रांची (Jharkhand)। झारखंड के एक ही जिले में लगातार 9 वर्षों से अधिक समय से जमे विशेषज्ञ चिकित्सक, चिकित्सक, दंत चिकित्सकों का तबादला होगा। इसके लिए उनसे विकल्प मांगा गया है। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव जयकिशोर प्रसाद ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखा है। रिम्स और रिनपास के निदेशक, एमजीएम (जमशेदपुर) और एसएनएमएमसीएच (धनबाद) के अधीक्षक को भी पत्र भेजा गया है।
अपर सचिव ने पत्र में लिखा है कि एक ही जिले में लगातार नौ वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित सभी विशेषज्ञ चिकित्सक, चिकित्सक (दन्त चिकित्सकों) के स्थानांतरण और पदस्थापन पर विचार का निर्णय लिया गया है। उपलब्ध रिक्ति के आधार पर संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों व चिकित्सकों से पदस्थापन का विकल्प प्राप्त करते हुए पदस्थापन किया जाना है। रिक्ति का विवरण उपलब्ध कराया गया है। विभागीय वेबसाइट पर अपलोड भी है।
अपर सचिव ने लिखा है कि सभी विशेषज्ञ चिकित्सक और चिकित्सकों से विहित प्रपत्र में विकल्प प्राप्त कर अपने मंतव्य सहित उपलब्ध कराई जाय। भौतिक रूप से डाक के माध्यम से भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। विकल्प देने के समय यह सुनिश्चित किया जाय कि विशेषज्ञ चिकित्सक, चिकित्सक, दंत चिकित्सकों के वर्तमान पदस्थापना जिले का कोई विकल्प अंकित नहीं हो।
प्रसाद ने लिखा है कि उपलब्ध करायी जा रही सूची में अंकित विशेषज्ञ चिकित्सक, चिकित्सक और दंत चिकित्सकों के अतिरिक्त एक ही जिले में लगातार नौ सालों से पदस्थापित यदि अन्य कोई विशेषज्ञ चिकित्सक, चिकित्सक, दंत चिकित्सक छूट गये है, तो उनकी सूचना भी समेकित रूप से विहित प्रपत्र में निर्धारत तिथि तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।
अपर सचिव ने लिखा है कि प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के क्रम में सभी सिविल सर्जन यह प्रमाण पत्र अंकित करेंगे कि दिये गये उक्त निर्देश के आलोक में अर्हता पूरी करने वाला कोई भी विशेषज्ञ चिकित्सक, चिकित्सक, दंत चिकित्सक छूटा हुआ नही है। ऐसे मामले प्रकाश में आने पर उक्त के लिए जवाबदेह मानते हुए कार्रवाई की जायेगी।