केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ में लगा स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर

झारखंड
Spread the love

रांची। केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ, रांची में 22 जुलाई को स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर लगा। इसमें 1200 बच्चों और 50 विद्यालय कर्मियों की दंत सहित विभिन्‍न शारीरिक जांच की गई। डॉ अभिषेक भट्टाचार्य (Dental & Maxillofacial Surgeon) ने हमारे जीवन में ओरल हाइजीन की महत्‍ता बताई। इस विषय पर चिकित्सीय परामर्श भी दिया।

डॉ. लॉरेन्स बन्डो (DIG CRPF सेम्बो, रांची), हरजिन्दर सिंह (DIG, CRPF, CTC T&IT) के मार्गदर्शन और प्राचार्य मन्टू कुमार की अध्यक्षता में शिविर लगा। कम्पोजि‍ट अस्पताल सीआरपीएफ, सेम्बो और राज हॉस्पिटल के डॉक्‍टरों ने जांच कर चिकित्‍सकीय सलाह दी।

मेडिकल कैम्प का संचालन डॉ जनार्दन सिंह यादव (CDS/Comdt.) और उनकी पूरी टीम ने किया। इसमें आलोक कुमार (ASF Dental Tech), डॉ श्यामेन्द्र सिंह (ASF/OT Tech.), एमडी इरफान, अंजार अंसारी (Marketing Executive), दीपक कुमार सिंह (Manager Marketing), श्रीमती आरती तिग्गा (नर्स), श्रीमती अमिता टोप्पो (नर्स) और विद्यालय की नर्स श्रीमती इभलीन केरकेट्टा भी शामिल थे।