बागेश्वर धाम में ठीक होने गया था गोरखपुर का युवक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सामने ही तोड़ दिया दम, परिजनों ने कही ये बात

अन्य राज्य देश
Spread the love

गुजरात। हमेशा विवादों से घिरे रहने वाले बागेश्वर धाम में एक और युवक की मौत हो गई है। युवक यूपी के गोरखपुर का रहने वाला था। गुजरात में परिवार के साथ रह कर फर्नीचर का काम करता था।

कुछ दिन पहले अपनी पत्नी, साली और बेटे के साथ बागेश्वर धाम आया था। यहां उसे चक्कर आया और वह धाम में बाबा के सामने ही गिर गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक का नाम विजय कश्यप है।

मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि विजय को लेकर परिवार बागेश्वर धाम आया था। मनीषा ने बताया कि उसके जीजा विजय कश्यप को दौरे आते थे। परिवार को उम्मीद थी कि धाम में विजय ठीक हो जाएंगे।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की साली और खुद को सेवादार बताने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि विजय को अचानक चक्कर आया और वह वहीं गिर गया। सभी उसे लेकर बागेश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास गए। कुछ देर तक उनकी सांसें चल रही थीं। फिर उन्होंने बोलना बंद कर दिया।

मृतक की साली मनीषा और सेवादार ने बताया कि विजय को धीरेंद्र महाराज ने भभूती दी और कुछ देर सेवा भी की, लेकिन कुछ देर बाद विजय की सांसें चलना बंद हो गईं। उसे बागेश्वर धाम की एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने विजय की जांच की, तो पता चला कि वह दम तोड़ चुका है। मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन फूट-फूटकर रोने लगे। कुछ देर जिला अस्पताल में रुकने के बाद परिजन शव को लेकर गुजरात के लिए रवाना हो गए।