बेंगलुरु मीटिंग से लौटते समय भोपाल में राहुल-सोनिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिग, ये वजह आई सामने

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर ये आ रही है कि बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक खत्म कर दिल्ली लौटते समय भोपाल में राहुल गांधी और सोनिया गांधी की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब से थोड़ी देर पहले भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट की इमरजेसीं लैंडिंग कराई गई। इस फ्लाइट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी-सोनिया गांधी सहित अन्य कई लोग सवार थे। इमरजेंसी लैंडिंग की बात सामने आते ही एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई।

एयरपोर्ट के अधिकारी और फ्लाइट के क्रू मेंबर जांच में जुटे हैं। भोपाल पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खराब मौसम के कारण सोनिया-राहुल के फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई।

सोनिया-राहुल के फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग के संबंध में भोपाल पुलिस का बयान आया है। भोपाल पुलिस के हवाले से बताया कि खराब मौसम के कारण फ्लाइट को भोपाल में उतारना पड़ा। अभी सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित अन्य नेता भोपाल एयरपोर्ट के वीआईपी लॉज में इंतजार कर रहे हैं।
दूसरी ओर कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि सोनिया गांधी-राहुल गांधी की फ्लाइट में उड़ान भरने के बाद कुछ तकनीकी खराबी नोटिस की गई। इस कारण उनके फ्लाइट को भोपाल में आपातकाल में उतारना पड़ा। बताया गया कि अब दोनों 9.30 बजे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली रवाना होंगे।