नई दिल्ली। आपके पास भी स्टार चिह्न (*) वाले 500 रुपये के नोट हैं। इस नोट को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है।
इसमें कहा गया है कि पिछले 2-3 दिनों से स्टार चिह्न वाले 500 के नोट बाजार में चलन शुरू हो गए हैं। ऐसा नोट बैंक से लौटाया गया है।
एक मित्र को एक ग्राहक से ऐसे 2-3 नोट मिले, लेकिन ध्यान ध्यान देने के कारण उन्होंने तुरंत वापस कर दिए।
इसमें लोगों को सतर्क करते हुए कहा गया है कि बाजार में नकली नोट ले जाने वाले फेरीवालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
कहा जा रहा है कि ऐसे नोट कहीं नकली तो नहीं हैं। इस खबर के वायरल होने के बाद लोग असमंजस में हैं।
हालांकि इस तरह के नोट मिलने पर आप घबराइए नहीं। एक बार इसकी सच्चाई जान लें।
PIB Fact Check के मुताबिक ऐसे नोट को नकली बताने वाले मैसेज फर्जी हैं।
RBI द्वारा दिसंबर 2016 से नए 500 रुपये के नोटों में स्टार चिह्न (*) की शुरुआत की गई थी।
यह नोट असली है। ऐसे किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दें। परिचितों को इसकी सच्चाई बताएं।