UP : श्रावण माह की तैयारी देखने आए डीएम का चढ़ा पारा, जानें वजह, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

अंसार मलिक

संभल (UP)। श्रावण माह की तैयारियों का डीएम मनीष बंसल और एसपी चक्रेश मिश्रा ने जायजा लिया। इस क्रम में कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गंगा घाट राजघाट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिम्मेदारों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर कड़े निर्देश दिये।

हाईवे पर गोवंश पशुओं के मिलने से डीएम मनीष बंसल का पारा चढ़ गया। उन्‍होंने गुन्नौर खंड विकास अधिकारी नरेश सिंह को फटकार लगाई। व्‍यवस्‍था में सुधार के लिए 2 दिन का समय देते हुए कड़े निर्देश दिए।

राजघाट गंगा घाट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मौके पर एसडीएम रमेश बाबू, क्षेत्राधिकारी आलोक सिद्धू सहित कोतवाल अतर सिंह मय पुलिस के चप्पे-चप्पे पर निगरानी बनाए हुए हैं।

राजघाट जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पहले से ही कमर कस ली है। गंगा के तेज बहाव को देखते हुए बैरिकेडिंग कर जाल लगाया गया है। सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं।