विवेक चौबे
गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी-मोखापी मोड़ सड़क स्थित चोरांटी नदी पर एक सप्ताह के बाद भी डायवर्सन नहीं बन सका। पिछले दिनों हुई तेज बारिश में डायवर्सन बह गया था। इसके बाद उक्त सड़क से आवागमन बंद है। दो पहिया वाहन चालक बगल से किसी प्रकार आना-जाना कर रहे हैं। चार पहिया व अन्य दूसरे वाहनों का बंद है।
ज्ञात हो कि चोरांटी नदी पर तीन स्पेन के पुल का निर्माण हो रहा है। पुल निर्माण कार्य के बगल में संवेदक द्वारा अस्थायी रूप से डायवर्सन बनाया गया था। डायवर्सन में केवल मिट्टी होने के कारण पिछले दिनों हुई तेज बारिश में यह बह गया। एक सप्ताह के बाद भी इसे दुरुस्त नहीं किया गया, जिसके यातायात बहाल नहीं हो सका।
स्थानीय लोगों के अनुसार संवेदक द्वारा मिट्टी देकर डायवर्सन बनाने का कार्य किया जा रहा है, जिसकी निर्माण की गति काफी धीमी है। कार्य स्थल पर नियुक्त साइट इंचार्ज संजीत चंद्रवंशी ने बताया कि डायवर्सन में पानी निकास के लिए दो-दो फिट व्यास के तीन ह्यूम पाइप दिये गये हैं। नदी में पानी की तेज धारा होती है। दो फीट के नाला से पानी नहीं निकल सकता है।
लोगों के अनुसार केवल मिट्टी देकर डायवर्सन बनाया गया है। पत्थर स्पॉल देना जरूरी था। निकट भविष्य में तेज बारिश हुई तो पुनः डायवर्सन बह सकता है। पानी के तेज बहाव में डायवर्सन के पास लगाया गया बिजली का एक एलटी पोल ध्वस्त हो गया है। 11 हजार वोल्ट का बिजली पोल ध्वस्त होने के कगार पर है। इसमें बिजली प्रवाहित होती रहती है।
उक्त सड़क प्रखंडवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण है। यह प्रखंड मुख्यालय से जोड़ती है, जिससे प्रतिदिन सैकड़ो वाहन से हजारों की संख्या में ब्लॉक, थाना, बैंक, अस्पताल व बाजार के लिए लोग आते-जाते हैं। उक्त सड़क मोहम्मद गंज रेलवे स्टेशन और बिहार से भी लोगों को जोड़ती है।